Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

स्वास्थ्य सचिव ने डेंगू की रोकथाम के लिए प्रभावित राज्यों में स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा की

ByKumar Aditya

अगस्त 3, 2024
Apurva Chandra appointed health secretary jpg

स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने एक उच्च स्तरीय बैठक में नौ सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में डेंगू की रोकथाम और प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा की। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि देश में डेंगू से मृत्यु दर वर्ष 1996 में तीन दशमलव तीन प्रतिशत से घटकर 2023 में शून्‍य दशमलव एक सात प्रतिशत हो गई है। श्री चंद्रा ने डेंगू की प्रभावी रोकथाम और नियंत्रण के लिए विभिन्न पक्षों के बीच सहयोग पर बल दिया।

राज्यों और नगर पालिकाओं को डेंगू की समय पर रोकथाम के लिए सतर्क रहने की सलाह भी दी। उन्होंने संक्रमण की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों की पहचान करने, रोगाणु वाहकों पर नियंत्रण के लिये निगरानी बढ़ाने और मरीजों की जियोटैगिंग की भी सलाह दी।

बैठक में नौ राज्यों  दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के सचिवों और उच्च स्तरीय अधिकारी शामिल हुए। इसमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई सहित 18 नगर निगम के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। डेंगू के सबसे अधिक रोगी कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र से सामने आए हैं।