Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

हजारीबाग से ओएसिस स्कूल के दो शिक्षकों को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया

ByKumar Aditya

जुलाई 2, 2024
Cbi neet 1 jpeg

हजारीबाग: सीबीआई जैसे-जैसे नीट पेपर लीक जांच कर रही है हर रोज नया खुलासा हो रहा है। जांच को आगे बढ़ाने के लिए सीबीआई की टीम ने हजारीबाग ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल सह एनटीए सिटी को- ऑर्डिनेटर एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम और जमालुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद पटना सीबीआई टीम ने ओएसिस स्कूल के दो शिक्षकों को पूछताछ के लिए बुलाया है।

दोनों शिक्षकों को प्रिंसिपल की गिरफ्तारी के दौरान भी पूछताछ के लिए चरही गेस्ट हाउस बुलाया गया था। लंबी पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ा गया था। सूत्रों के अनुसार शहर के एक कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर और शिक्षक सीबीआई की रडार पर हैं।

बिहार में एनईईटी-यूजी पेपर लीक के कथित सरगना संजीव मुखिया परीक्षा से पहले हजारीबाग आया था और कुछ लोगों से संपर्क भी किया था।सीबीआई ने जिस शिक्षक की पहचान कॉल डिटेल के आधार पर संभावित लिंक के रूप में की है, उसने किसी और के फोन और नए सिम का उपयोग करके मुखिया से बात की थी।

सूत्रों के मुताबिक ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल के मोबाइल कॉल डिटेल से पता चला है कि वह एनईईटी-यूजी से पहले कई लोगों के साथ नियमित संपर्क में थे। मुख्य सरगना के हजारीबाग में छिपे संभावना को लेकर सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है।