हटाए गये छपरा एसपी, अब इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी, सारण गोलीकांड के बाद चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

IMG 0967

सारण गोलीकांड के बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है और छपरा SP गौरव मंगला को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। सारण चुनावी हिंसा के बाद ये बड़ी कार्रवाई की गई है।

आपको बता दें कि छपरा एसपी गौरव मंगला का तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह कुमार आशीष, एसपी रेल, मुजफ्फरपुर को छपरा का नया एसपी बनाया गया है। चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने ये आदेश जारी किया है।

गौरतलब है कि बीते दिनों सारण लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग के दौरान आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य द्वारा मतदान केन्द्र पर जाने के बाद से ही बवाल शुरू हुआ था। इसके बाद अगले दिन दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई, इसमें एक शख्स की मौत हो गयी थी, वहीं दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये थे। इस घटना के बाद बिहार के सियासी गलियारे में भी काफी बवाल मचा था।