गोपालगंज पुलिस ने हथियार के साथ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनो युवकों के पास से दो रिवाल्वर, तीन जिंदा कारतूस और 08 मोबाइल भी बरामद किया है। गिरफ्तार दोनो युवक की पहचान शिवम मिश्रा और बलिराम सोनी के रूप में की गई। मीरगंज थाना क्षेत्र के नरयिनिया गांव निवासी अर्जुन मिश्रा के पुत्र शिवम मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसमे शिवम मिश्रा और उसके दोस्त चारपहिया गाड़ी में हथियार का प्रदर्शन कर रहे है।
22 सेकेंड का वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक चारपहिया गाड़ी में शिवम मिश्रा और उसके दो साथियों के पास हथियार का जखीरा है। तीनों युवक हथियार का प्रदर्शन कर रहे है और इसका एक साथी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर रहा है। वही दूसरा वीडियो बलिराम सोनी का है जो मीरगंज के एक शादी समारोह के आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में भोजपुरी गीत पर नर्तकी के साथ हथियार लहराते हुए डांस कर रहा है। दोनो वीडियो सोशल मीडिया में खूब वारयल हो रहा है।
दोनो वायरल वीडियो मीरगंज पुलिस के संज्ञान में आते ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। एसपी सवर्ण प्रभात ने बताया कि एक युवक के द्वारा हथियार लहराते हुए एक वीडियो वायरल किया गया था। मामले में मीरगंज पुलिस ने शिवम मिश्रा को एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और 6 सिम के साथ गिरफ्तार किया गया है। दूसरा वीडियो आर्केष्ट्रा का वायरल हुआ था उसमें बलिराम सोनी को एक देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। बाकी युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।