हनुमान जी इन राशियों पर अपनी कृपा बरसाने वाले हैं, जानें आज का राशिफल

IMG 8827 4

आज 6 फरवरी 2024, मंगलवार का दिन है। दिन की शुरुआत अगर आप भविष्यफल पढ़कर करते हैं तो इससे आपका दिन अच्छा गुजरता है।वैसे कुछ उपाय भी अगर राशि अनुसार कर लिए जाए तो इसके भी शुभ फल मिलते हैं।

आज 6 फरवरी 2024, मंगलवार का दिन है. दिन की शुरुआत अगर आप भविष्यफल पढ़कर करते हैं तो इससे आपका दिन अच्छा गुजरता है. वैसे कुछ उपाय भी अगर राशि अनुसार कर लिए जाए तो इसके भी शुभ फल मिलते हैं. भाग्यमीटर पर किस्मत आज आपका कितना साथ देने वाली है ये सारी जानकारी आपको ज्योतिष्याचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी दे रहे हैं. दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) के अनुसार आज सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है ये सब भी जानिए.

मेष दैनिक राशिफल 

नये मेहमान के आगमन का शुभ समाचार मिलेगे.शुभ कार्यों के पूर्ण होने का समय चल रहा है.इच्छित कार्य सम्पन्न होंगे.गृह निर्माण के लिये ऊत्तम समय चल रहा है.चतुर्दिक लाभ होगा .नया व्यापार का योग बन रहा है विद्यार्थियों के लिए यह उत्तम समय चल रहा है .भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 79 प्रतिशत साथ दे रही है।

वृष दैनिक राशिफल

रोजगार के नये अवसर मिलेंगे. परिवार में शुभ कार्य का योग बन रहा है.पदोन्नति का प्रबल योग बन रहा है.प्रयासरत कार्यों में आपको सफलता मिलेगी .लेखन कार्य से धन लाभ होगा .परिश्रम से अत्यधिक लाभ प्राप्त होने की संभावनाएं हैं.यात्रा तीर्थाटन इत्यादि से आपको लाभ प्राप्त होगा .भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 81 प्रतिशत साथ दे रही है।

मिथुन दैनिक राशिफल

आज आपको रुका हुआ धन प्राप्त होगा .प्रयासरत कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होने का योग बन रहा है .परिवार में नए मेहमान के आगमन का योग बन रहा है .पत्नी का सुख प्राप्त होगा. चतुर्दिक लाभ से मन प्रसन्न रहेगा.भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 78 प्रतिशत साथ दे रही है।

 कर्क दैनिक राशिफल

सरकारी नौकरी मिलने का प्रबल योग बन रहा है.आज अपनी उर्जा को सही दिशा में लगाएं ,बड़ी सफलता का योग बन रहा है. विद्यार्थियों के लिए एवम उनके कैरियर के लिए अच्छा समय चल रहा है. षड्यंत्रकारी. विफल रहेंगे सावधानियां आपको सावधानी बरतनी है की अपनी उर्जा का सही दिशा में लगाएं और आलस्य का परित्याग करें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 77 प्रतिशत साथ दे रही है.

सिंह दैनिक राशिफल 

सन्तान से मन मुटाव हो सकता है.आपको नए व्यापार एवं व्यवसाय से लाभ मिलेगा देश व विदेश में नया व्यवसाय खोलने के अवसर प्राप्त होंगे.लेखन कार्य से लाभ मिल सकता है.साहित्यिक जगत से आय का साधन मिलेगा आपको न्यायालय से न्याय एवम धन लाभ मिलेगा .भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 83 प्रतिशत साथ दे रही है।

कन्या दैनिक राशिफल 

मान -सम्मान प्राप्त होने का योग बन रहा है .जमीन जायदाद के खरीदने का उत्तम समय है .आप को संतान सुख मिलने की संभावना है .विद्यार्थियों के लिए उत्तम समय चल रहा है .भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 85 प्रतिशत साथ दे रही है।

तुला दैनिक राशिफल

परिवार में नया शुभ कार्य हो सकता है.मान सम्मान में वृद्धि होगा.रोजगार से आपको लाभ मिलेगा आयात निर्यात का योग बन रहा है परिवार में शुभ कार्य होने का योग है.आपको बाय स्रोत से अचानक धन लाभ होगा. जिससे आपकी माली हालत सुदृढ़ होगी .भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 73 प्रतिशत साथ दे रही है।

 वृश्चिक दैनिक राशिफल 

आज आपको चारों तरफ से धन लाभ होने का योग बन रहा है .परिवार में शुभ कार्य होने से मन प्रसन्न रहेगा .भाई बहन का सुख प्राप्त होगा .नए कार्य एवं नए उद्योग लगने का योग बन रहा है.भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 75 प्रतिशत साथ दे रही है।

 धनु दैनिक राशिफल 

आज आप गुस्से पर नियंत्रण रखें .संपादन एवं संपादन कार्य से आपको लाभ मिलेगा .देश विदेश की यात्रा का योग बन रहा है. स्वास्थ्य से सावधानी बरतें और अपनी उर्जा को सही दिशा में लगाएं .आपका समय आपके अनुकूल चल रहा है .भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 86 प्रतिशत साथ दे रही है।

मकर दैनिक राशिफल 

गुस्से में शीघ्र निर्णय लेने से बचें आपको नुकसान हो सकता है. नए व्यापार करने के अवसर मिलेंगे शुभ कार्य का योग बन रहा है जमीन एवं वाहन खरीदने का योग बन रहा है. रोग एवं शत्रु परास्त होंगे और आपको नए तरह के कार्य से लाभ मिलेगा .भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 81 प्रतिशत साथ दे रही है।

कुंभ दैनिक राशिफल 

परिवार में शुभ कार्य होने का योग बन रहा है .भाई बहन के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे भाई बहन को सुख समृद्धि में वृद्धि का योग बन रहा है.नए व्यापार के अवसर मिलेंगे विद्यार्थियों खिलाड़ियों के लिए सर्वोत्तम समय चल रहा है. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 78 प्रतिशत साथ दे रही है।

 मीन दैनिक राशिफल

पदोन्नति का योग बन रहा है.आप भावनाओं पर नियंत्रण रखें. भावेश ना कोई काम ना करें. नुकसान हो सकता है. विद्या व वाणी से धन लाभ होने का योग बन रहा है. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 79 प्रतिशत साथ दे रही है।