Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

हफ्ते के पहले दिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स और निफ्टी का पूरा अपडेट

ByLuv Kush

फरवरी 26, 2024
IMG 0297

सेंसेक्स 73,000 के नीचे फिसलकर बंद हुआ है।बीएसई सेंसेक्स 352 अंकों की गिरावट के साथ 72,790 अंकों पर क्लोज हुआ है, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 91 अंक फिसलकर 22,122 अंकों पर बंद हुआ है।

हफ्ते का पहला कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. बाजार में निवेशकों की ओर से जमकर मुनाफावसूली देखने को मिली है. आईटी और बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा निराशा रही. सेंसेक्स 73,000 के नीचे फिसलकर बंद हुआ है.बीएसई सेंसेक्स 352 अंकों की गिरावट के साथ 72,790 अंकों पर क्लोज हुआ है, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 91 अंक फिसलकर 22,122 अंकों पर बंद हुआ है।

मिडकैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स भी गिरकर बंद हुए. ऑटो, एनर्जी, इंफ्रा और ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए . सेंसेक्स के 30 शेयरों में  5 तेजी के साथ और 25 गिरकर बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 13 तेजी के साथ और 37 गिरकर बंद हुए।

आईटी और बैंकिंग सेक्टर में गिरावट

आज के कारोबार में  बैंकिंग और आईटी शेयर में बड़ी गिरावट रही.  निफ्टी आईटी 447 अंक और बैंकिंग निफ्टी इंडेक्स 235 अंक गिरकर बंद हुआ है. इसके अलावा  कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा, मेटल्स, मीडिया, हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए।