Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

हमें बस इंतजार…एग्जिट पोल पर पहली बार बोली सोनिया गांधी

ByKumar Aditya

जून 3, 2024
Sonia

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर आए एग्जिट पोल के नतीजों पर पहली प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोमवार (3 जून, 2024) को कहा कि इंतजार करना होगा.कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी ने कहा, ”हमें अभी इंतजार करना होगा. हमें पूरी उम्मीद है कि नतीजे एग्जिट पोल के बिल्कुल उलट रहने वाला है.” दरअसल, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ दावा कर रहा है कि उसे जनता के एग्जिट पोल में 295 सीटें मिलने जा रही है. हाल ही में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक के बाद भी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ये बात दोहराई थी.

मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने क्या कहा?

मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने आवास पर करीब ढाई घंटे तक विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक कहा था कि गठबंधन को 295 सीटें कम से कम या फिर इससे अधिक मिलेगी. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एग्जिट पोल को पीएम नरेंद्र मोदी का फैंटेसी पोल करार दिया है. उन्होंने सिंगर सिद्धू मूसेवाला के गाने का जिक्र करते हुए कहा कि गठबंधन को 295 सीटें मिलने जा रही है.

ज्यादतर एग्जिट पोल में दावा किया गया है कि बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को फिर से सत्ता मिल सकती है. इसे विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ नकार रहा है.

चार जून को आएगा लोकसभा चुनाव का परिणाम

देश में 2024 लोकसभा चुनाव सात चरणों में हुआ है. 19 अप्रैल को पहले, 26 अप्रैल को दूसरे, सात मई को तीसरे, 13 मई को चौथे, 20 मई को पांचवें, 25 मई को छठे और 1 जून को सातवें चरण के लिए वोटिंग हुई और अब परिणाम चार जून को आएगा.

क्या बोलीं सोनिया गांधी

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से कल आने वाले चुनाव परिणाम और एग्जिट पोल को लेकर सवाल किया गया। उन्होंने कहा कि हमें इंतजार करना होगा। बस इंतजार करें और देखें। सोनिया गांधी ने आगे ये भी कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि एग्जिट पोल जो कह रहे हैं, चुनाव के नतीजे उसके बिल्कुल विपरीत होंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *