सीतामढ़ी से जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने बुधवार को कहा कि मैंने हमेशा जातिवाद से ऊपर उठकर काम किया है, आगे भी करता रहूंगा। डुमरा स्थित आवास पर प्रेस वार्ता में सांसद ने कहा कि मैंने जिनके लिए काम किया, चुनाव में समर्थन नहीं मिलने से आहत हूं। हमने सिर्फ अपनी भावनाएं व्यक्त की थीं लेकिन विरोधियों ने इसे गलत तरीके से प्रचारित किया।
सांसद ने कहा कि मेरे रिश्ते किसी से न पहले खराब थे और न आगे खराब होंगे। उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी के सभी मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं। मैंने जिनके लिए काम किया, उनसे समर्थन की उम्मीद थी। ऐसे में समर्थन नहीं मिलने से मर्माहत हूं। सांसद ने कहा कि मुझे दूसरी पार्टियों से धर्मनिरपेक्षता की सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। पिछले 25 साल से मैंने जातिवाद से ऊपर उठकर काम किया है। भविष्य में करता रहूंगा। मैं न किसी को अपने घर आने से मना किया है और न ही उनका काम करने से मना किया है।
उन्होंने कहा कि आज भी मेरे कैंपस में कितने यादव व मुस्लिम भाई हैं, देख लीजिए।
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में मेरे ही समाज के शत-प्रतिशत लोग मुझे वोट नहीं दिए होंगे। उन्होंने कहा कि यादव मुसलमान भाई आज भी मेरे पास आ रहे हैं और अपना काम करा रहे हैं। मैं दावे के साथ कहता हूं कि उनका काम मैं ही करूंगा, दूसरे किसी में हिम्मत नहीं है करा देने का। सांसद ने कहा कि आज ही सुबह एक मौलाना मेरे पास दिल्ली एम्स की पैरवी लेकर आए थे। मैंने उनका काम कराया। सांसद ने कहा कि विकास की जितनी भी योजनाएं हैं, चाहे राज्य सरकार की हो या केंद्र सरकार की, सभी योजनाओं का लाभ सभी को मिला है।
मौके पर रालोमो के जिलाध्यक्ष राम लक्ष्मण सिंह कुशवाहा, पूर्व जिप उपाध्यक्ष देवेंद्र शाह, जदयू नगर अध्यक्ष सुजीत झा, चुनाव अभिकर्ता मनीष शुक्ला सहित कई लोग मौजूद थे।