हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, इस दिग्गज नेता का बड़ा ऐलान-नहीं लड़ूंगा इलेक्शन

Election commission of IndiaElection commission of India
हरियाणा में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव की तारीख अभी तक घोषित नहीं हुई है लेकिन उससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह ने कहा है कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा लेकिन उन्होंने एक बड़ी बात कही है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा अबतक नहीं हुई है लेकिन उससे पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। एक तरफ चुनाव को लेकर नेताओं द्वारा सीटों पर दावेदारी जारी है तो वहीं इस बीच हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वे इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके अलावा उन्होंने एक बड़ी बात कही है। उन्होंने अपने बेटे के लिए टिकट की दावेदारी पेश की है।

कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह ने कहा है कि, “मैं खुद चुनाव नहीं लड़ूंगा, लेकिन मेरे बेटे, जो पहले हिसार से संसद सदस्य थे, बृजेंद्र सिंह ने उचाना विंध्य निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए अपनी उम्मीदवारी दाखिल की है, जहां से मैं पांच बार विधायक चुना गया हूं और एक बार मेरी पत्नी भी विधायक चुनी गई हैं।” पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह ने ये बातें कहीं हैं।

Related Post
whatsapp