बिहार पुलिस ने हरियाणा से तीन शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया। शुक्रवार को मिली सूचना के अनुसार बिहार पुलिस की मद्य निषेध इकाई ने राज्य के बाहर शराब माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन दिनों में चार शराब माफियाओं को हरियाणा से गिरफ्तार किया है।
मद्य निषेध इकाई के डीआईजी एमएस ढिल्लो ने कहा कि बड़े शराब माफिया के नेटवर्क को ध्वस्त किया गया है। हरियाणा से बिहार में अवैध तरीके से शराब एवं स्प्रिट की सप्लाइ करने वाले इन शराब माफियाओं की गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम गठित की गयी थी। इस टीम ने 26 दिसंबर को सोनीपत जिले में छापेमारी कर प्रवीण कुमार उर्फ पिन्न को गिरफ्तार किया। प्रवीण शराब आपूर्तिकर्ता के साथ ही कई वाहनों का मालिक है। उसके खिलाफ सीवान के बड़हरिया थाना में मामला दर्ज है। सोनीपत जिले से ही मंजीत मल्लिक उर्फ सोनू को भी गिरफ्तार किया गया।
जो बगहा के धनहा थाना कांड के आरोपित हैं। इसके साथ ही झज्जर में छापेमारी कर आपूर्तिकर्ता सौरभ सेठ को मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना कांड मामले में जबकि फथेहाबाद से कुलवंत सिंह को सुपौल के भपटियाही थाना में दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया।