ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के राज्य सचिव सबीर कुमार और राज्य अध्यक्ष प्रीति कुमारी ने संयुक्त प्रेस बयान जारी कर कहा है कि पटना विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष कुमार की मौत से हम स्तब्ध हैं और इस अपूर्णीय क्षति को झेल रहे शोक संतप्त परिवार के दुःख में शरीक हैं. अभियुक्तों में शामिल चंदन यादव पर कड़ी कार्रवाई करते हुए आइसा ने तत्काल प्रभाव से संगठन की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया है. चंदन यादव लंबे समय से संगठन की गतिविधियों से दूर रहते हुए निष्क्रिय चल रहे थे और अब इस दुर्घटना में इनकी संलिप्तता सामने आई है.
आइसा का सरकार पर आरोप
हर्ष कुमार की मौत के जिम्मेदार, मारपीट में शामिल सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग करते हुए आइसा ने कहा है कि विश्वविद्यालय के अराजक माहौल और असुरक्षा को झेल रहे छात्र समुदाय की कोई सुध सरकार को नहीं है. विश्वविद्यालय में लगातार मारपीट, बमबारी, गोलीकांड जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन व सरकार की जानलेवा लापरवाही से जाने जा रही हैं.
आगे संगठन ने कहा कि इस बेहद तकलीफदेह घटना की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों को अविलंब सजा दी जाए. बता दें कि हर्ष हत्याकांड में चंदन यादव को पुलिस ने अभियुक्त बनाया है. चंदन यादव वामपंथी छात्र संगठन आइसा का सदस्य था. महागठबंधन में शामिल सीपीआई एमएल का आइसा स्टूडेंट विंग है.
पटना लॉ कॉलेज में हुई थी मारपीट
बता दें कि पटना यूनिवर्सिटी के बीएन कॉलेज में पढ़ने वाला छात्र हर्ष कुमार पटना लॉ कॉलेज में सोमवार को परीक्षा देने गया था. परीक्षा देकर निकला तो कुछ लोगों ने गेट के बाहर हर्ष के साथ मारपीट की. आनन-फानन में घायल हर्ष को पीएमसीएच में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अब तक जो पुलिस जांच हुई है उसमें यह एंगल आ रहा है कि कुछ दिन पहले डांडिया नाइट कार्यक्रम हुआ था, उस दौरान छात्र हर्ष का चदंन यादव से विवाद हुआ था. इस विवाद को लेकर चदंन यादव ने घटना को अंजाम दिया है. वहीं, हर्ष वैशाली प्रखंड के मझौली गांव का रहने वाला था.