Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : हल्की बारिश होते ही खुल गई नगर निगम की पोल

ByKumar Aditya

मई 10, 2024
Screenshot 20240510 151237 WhatsApp

भागलपुर : यह जो तस्वीर आप देख रहे हैं यह कोई नई तस्वीर नहीं हर साल भागलपुर में बारिश होते ही ऐसा मंजर आपको देखने को मिलेगा.इस सीजन की पहली बारिश और पूरा शहर नाले के पानी से भर गया, लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.लोग इतने दिवस हो गए की सड़कों पर पेसर नाली के पानी से लोग अपने स्कूल कॉलेज दफ्तर जाने को मजबूर हो गए मानो इस सीजन की पहली बारिश नगर निगम की पोल खोल दी हो.

एक तरफ जहां लाखों रुपए नगर निगम की ओर से नाले के गाद की उडाही के लिए खर्च किए गए हैं. वहीं जमीनी स्तर पर कुछ भी नहीं दिख रहा, लोग त्राहिमाम हो रहे हैं, यह तस्वीर भागलपुर के दक्षिण क्षेत्र की है जहां हर बारिश में लोग इस परेशानियों से जूझते हैं.