भागलपुर। बीते तीन दिनों की तरह शनिवार को पूरे दिन हल्की बारिश या बूंदाबांदी तो नहीं हुई, लेकिन दोपहर में शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई। धूप-छांव के बीच हवाओं ने दिन में गर्मी के तेवर तो कम कर दिये, लेकिन दिन-रात की उमस ने लोगों के पसीने निकाल दिए। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो रविवार को इसी तरह का मौसम रहेगा तो सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है।
24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 1.9 डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया तो वहीं रात के तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की मामूली कमी आई। वहीं इस दौरान शहर में 9.0 मिमी तो सबौर में 5.3 मिमी बारिश हुई। शनिवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमान से क्रमश 1.3 व एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार को जहां आंशिक बदरी के कारण धूप-छांव के बीच उमस व गर्मी सताएगी वहीं सोमवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है।