हल्द्वानी। लालकुआं रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध हालात में बेहोश मिले बिहार के जिला भागलपुर स्थित जोगती तारर निवासी 44 वर्षीय पवन कुमार सिंह की 31 मई की देर रात मौत हो गई। सूचना मिलने के दो दिन बाद रविवार को बिहार से पवन के परिजन हल्द्वानी पहुंच गए। परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।पुलिस के मुताबिक, पवन लालकुआं स्थित एक फैक्ट्री में श्रमिक था। मूल रूप से बिहार निवासी पवन वर्तमान में 25 एकड़ बस्ती डौली रेंज लालकुआं जिला नैनीताल में रह रहा था। उसका पूरा परिवार बिहार में ही रहता है।
30 मई को वह ड्यूटी से वापस लौटते समय लालकुआं रेलवे स्टेशन पर अचानक गश खाकर गिर पड़ा। आरपीएफ के जवानों ने शिनाख्त के लिए उसके कपड़ों की तलाशी ली तो जेब से फैक्ट्री का पहचान पत्र निकला। सूचना पर फैक्ट्री सुपरवाइजर एवं अन्य कर्मचारी पहुंचे और उसे फैक्ट्री के ही अस्पताल ले गए। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद पवन को हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
31 मई की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दो दिन तक उसका शव मोर्चरी में रखा रहा। रविवार की सुबह परिजन बिहार से हल्द्वानी पहुंचे। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पवन के परिवार में उसकी पत्नी प्रियंका और दो बच्चे रिशु और किशु हैं।