हवाई यात्रा पर मौसम की मार, छह फ्लाइट कैंसिल, 22 की उड़ान में 3 घंटे तक हुई देरी
पटना: ठंड और बदलते मौसम की मार विमान सेवाओं पर जारी है। शुक्रवार को पटना के छह विमान कैंसिल हो गए, जबकि 11 जोड़ी विमानों की आवाजाही देर से हुई। विमानों की लेटलतीफी से यात्रियों को परेशानी हुई। उनकी परेशानी को कम करने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन व्यस्त दिखा। एयरपोर्ट पर यात्रियों के बैठने के लिए अलग से कुर्सियां लगाई गई हैं ताकि पटना से बाहर से आए यात्रियों को बैठने और आराम करने की सुविधा मिल सके।
जानकारी के मुताबिक 6ई255 बेंगलुरु-पटना और विमान संख्या 6ई7944 दिल्ली-पटना रद्द रही। वहीं 6ई6719 हैदराबाद-पटना को भी रद्द कर दिया गया। लेटलतीफ विमानों में यूके 717 दिल्ली-पटना 38 मिनट, एसजी8721 दिल्ली- पटना 23 मिनट, 6ई6902 लखनऊ- पटना दो घंटे 44 मिनट, एआई673 मुंबई-पटना 54 घंटे, एसजी322 हैदराबाद-पटना तीन घंटे, 6ई2043 मुंबई-पटना एक घंटे, 6ई2425 दिल्ली- पटना 28 मिनट 6ई6451 बेंगलुरु-पटना डेढ़ घंटे, 6ई2695 दिल्ली-पटना एक घंटे 20 मिनट, एसजी531 बेंगलुरु-पटना दो घंटे, 6ई5173 मुंबई-पटना 50 मिनट की देरी से आई।
फ्लाइट कैंसल होने या देरी होने से यात्रियों को हो रही दिक्कत को देखते हुए एयर पोर्ट परिसर में टेंट का निर्माण कराया गया है। इन टेंट में कुर्सियां और अन्य नागरिक सुविधाएं दी जा रही हैं। पीने के पानी से लेकर शौचालय का प्रबंध किया गया है। फ्लाइट पकड़ने आए यात्रियों के साथ उनके परिजन भी छोड़ने आते है। उनके ठहरने के लिए भी मैनेजमेंट ने व्यवस्था की है। अभी तक यात्रियों और उनके परिजनों के खुले में बैठकर इंतजार करना पड़ा था।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.