हाइवा ने थाने के ड्राइवर को कुचला, भीड़ ने ट्रक फूंका.. पुलिस पर पथराव

Jhajha news

झाझा-सिमुलतला एनएच 333ए पर रेलवे के पुराने गुड्स शेड स्थित बालू रैक लोडिंग साइट के समीप शनिवार की सुबह बालू ढुलाई में लगे हाइवा की चपेट में आकर एक बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक नियाज अंसारी (45 वर्ष) झाझा थाना क्षेत्र के टहवा, बलियाडीह गांव का निवासी था और झाझा थाना में निजी चालक के रूप में कार्यरत था।

इधर हादसे की खबर मिलते ही मृतक के गांव व अन्य आसपास के महिला-पुरुष मौके पर जमा हो गए और गुस्साए ग्रामीणों ने घंटों जमकर बवाल काटा। इस दौरान लोगों ने एक ओर स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप स्थित आंबेडकर चौक को जाम कर कुछ उपद्रवियों ने वाहनों में लगी आग को बुझाने की जद्दोजहद में लगे एसआई कुंजबिहारी समेत अन्य पुलिस कर्मियों पर रोड़ेबाजी भी की गई।

मामले में एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि झाझा में सड़क दुर्घटना में प्राइवेट चालक की मौत हो गई। इस पर पुलिस बल के विरोध करने पर पुलिस पर पथराव किया जाने लगा। पुलिस ने हलका बल का ही प्रयोग किया। मृतक के परिजनों से बातचीत कर मामला शांत कराया गया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts