हाइवा ने यात्री बस में मारी टक्कर, 35 घायल; 2 की हालत गंभीर

78da4c30 c52b 46bf 9c53 a3abc14b24df

खबर खगड़िया से निकल कर सामने आ रही है। यहां  सीमावर्ती इलाके के भवानीपुर NH31के पास बस में पीछे से ओवरलोड हाइवा ने टक्कर मार दी। जिसमें यात्रियों से भरी बस गड्ढे में पलट गई। इस दुर्घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया। सुचना के मुताबिक, फिलहाल इस दुर्घटना में लगभग 35 यात्री घायल हो गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, भवानीपुर NH31के पास बस में पीछे से ओवरलोड हाइवा ने टक्कर मार दी। जिससे यात्रियों से भरी बस गड्ढे में पलट गई। सभी घायलों को नारायणपुर पीएचसी में इलाज के लिए  भर्ती कराया गया है। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद बस के ड्राइवर और खलासी की स्थिति नाज़ुक बताई जा रही है।

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुटी हुई है। फिलहाल इस घटना की सुचना घायलों के परिजनों को दे दिया किया जा रहा है। वहीं दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले में सही तौर पर कुछ  जहा जा सकता है।