Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

हाईटेंशन लाइन से टकराई 24 फीट ऊंची कांवड़, सात कांवरिया झुलसे, करंट लगने से मचा बवाल

ByLuv Kush

जुलाई 30, 2024
06b58346 f63e 4df9 8a75 030f38ad1ab1 jpeg

कांवड़ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है. 24 फीट ऊंची कांवड़ लेकर यात्रा कर रहे कांवड़ियों के एक दल के करंट की चपेट में आ गए. यह हादसा हुआ समय हुआ जब 24 फीट ऊंची कांवड़ के साथ कांवड़ियों का दल उत्तर प्रदेश के मेरठ से गुजर रहा था और अचानक से हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया. इससे कांवड़ के साथ चल रहे सात कांवड़ियों के झुलस जाने की खबर है. उन्हें उपचार के तुरंत नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया. करंट की चपेट में आये सभी कांवड़ियों के दिल्ली मूल का बताया जा रहा है.

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया, “ये घटना टीपी नगर क्षेत्र में बागपत फ्लाईओवर के पास हुई। कांवड़ियों का एक जत्था 24 फीट ऊंची कांवड़ को लेकर जा रहा था। तभी 35 हजार की एक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से कांवड़ में अचानक करंट आ गया जिसमें तीन कांवड़िए गंभीर रुप से झुलसे हैं और कुछ कांवड़ियों मामूली चोटें आई हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

पुलिस के मुताबिक, 24 फीट ऊंजी कांवड़ लकड़ी की थी जिस वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बता दें कि सभी कांवड़िए दिल्ली के शालीमार बाग हैदरपुर के रहने वाले हैं। वह हरिद्वार से कांवड़ लेकर दिल्ली की ओर जा रहे थे। इस हादसे के दौरान कांवड़ में आग भी लग गई।