Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

हाईवे पेट्रोलिंग के लिए स्मार्ट यूनिट की होगी व्यवस्था:एसपी पुरण झा

ByKumar Aditya

जून 10, 2024
Puran jha ips

लोकसभा चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। इसको लेकर नवगछिया एसपी पुरण झा ने वीडियो काफ्रेंसिंग कर सभी पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की।

बताया कि चुनाव के दौरान 2083 लीटर शराब, 25 हथियार एवं 76 कारतूस बरामद किया गया। चुनाव के दौरान भवानीपुर, रंगरा, नवगछिया, गोपालपुर थाना का बेहतर प्रदर्शन था। हाइवे पेट्रोलिंग के लिए स्मार्ट यूनिट की व्यवस्था करने के संबंध में निर्देश दिया गया है। जिसे ट्रॉमा सेंटर से जोड़ा जायेगा।

एक व्हाटसअप ग्रुप को तैयार किया जायेगा। ताकि किसी आपात स्थिति में सहायता ली जा सके। 112 डायल के वाहनों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि आपात स्थिति में 112 टीम द्वारा सूचना मिलने के 20 मिनट के अंदर घटना स्थल पर पहुंच सके।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *