हाथरस में हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद श्रद्धालु मरते रहे और सेवादार भाग गए। उन्होंने कहा कि घटना के जिम्मेदार लोगों को हर हाल में सजा दिलाई जाएगी।
योगी ने कहा, हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में मामले की न्यायिक जांच होगी। न्यायिक जांच में रिटायर्ड पुलिस अफसर भी शामिल किए जाएंगे। न्यायिक जांच का नोटिफिकेशन शीघ्र जारी हो जाएगा। उधर, इस हादसे में मरने वालों की संख्या 121 तक पहुंच गई है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि कथा के आयोजन की अंदर की व्यवस्था सेवादारों की थी, जबकि बाहर पुलिस तैनात थी, लेकिन हादसा होने के तुरंत बाद सेवादार वहां से भाग निकले। उन्होंने लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की।
हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज करेंगे जांच
गृह विभाग ने बुधवार देर शाम इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव द्वितीय की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच आयोग गठित कर दिया। आयोग को दो माह में अपनी जांच पूरी करनी होगी।