Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

हाथरस भगदड़ : DM ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

ByKumar Aditya

जुलाई 2, 2024
20240702 190310 jpg

हाथरस जिले के फुलरई गांव में भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में जान गंवाने वालों की संख्या 130 से अधिक पहुंच चुकी है और इससे कहीं ज्यादा घायलों की संख्या है। मृतकों की पहचान की जा रही है, जिनकी सूची सामने आई है। वहीं, प्रशासन ने पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है।

हाथरस भगदड़ में मरने वालों की सूची

गंगा देवी (70) पत्नी सूरजपाल, ग्राम मनौता, थाना मडराक जनपद हाथरस

प्रियंका (20) पुत्री रामसेवक, ग्राम बहोटा, थाना गंजडुंडवारा, जनपद कासगंज

आयुष (8) पुत्र आनंद, ग्राम भमौली, जनपद शाहजहांपुर

काव्या (4) पुत्री आनंद, ग्राम भमौली, जनपद शाहजहांपुर

जशोदा देवी (65) पत्नी संतोषीराम, ग्राम लोवन पल्लीपार, जनपद मथुरा

रेवती (65) पत्नी छोटेलाल, ग्राम प्यारंपुर, पटियाली जनपद कासगंज

सोमवती (45) पत्नी सत्यप्रकाश, ग्राम प्यारंपुर, पटियाली जनपद कासगंज

मीरा देवी (50) पत्नी प्रेमशंकर, ग्राम गोरहा, जनपद कासगंज

ज्योति (12) पुत्री जसवंत, मुहलला नेहरूगंज, अनूपशहर, जनपद बुलंदशहर

सरोज लता (60) पत्नी रामदास, मुहल्ला हीरानगर, चोंचा वनगांव, कोतवाली नगर एटा

रंजीत पुत्र रामसरन।

DM ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

हाथरस की घटना के बाद जिलाधिकारी द्वारा आम लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाईन 05722227041 तथा 05722227042 जारी किये हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading