हाथरस हादसे पर जीतन राम मांझी ने जताया दुख

GridArt 20230613 133400960

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान हुई दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जो इस घटना में शामिल होंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

“सबको मुआवजा दिया जाएगा”
जीतन राम मांझी ने कहा कि पीएम मोदी ने कल अपने भाषण के दौरान बीच में ही शोक व्यक्त किया और जो भी भारत सरकार एवं राज्य सरकार से संभव होगा वो मदद दी जाएगी। किन कारणों से ये घटना घटी है उसकी जांच की बात की गई है और जो इस घटना में शामिल होंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी। सबको मुआवजा दिया जाएगा इसकी भी बात हुई है।

बता दें कि हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में आयोजित एक सत्संग में मंगलवार को भगदड़ मच गयी, जिसमें सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों की संख्या 130 तक पहुंच गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.