Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

हिंदू धर्म का उद्गम स्थल भारत : स्वामी आगमानंद

ByKumar Aditya

मई 13, 2024 #Swami Agmanand
images 35

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माधव उपनगर के तत्वावधान में अंबे रोड स्थित राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में छात्र समागम कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर श्री शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर व श्री उत्तरतोताद्रि मठ विभीषणकुंड अयोध्या के उत्तराधिकारी रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने लोगों से भारतीय सनातन हिंदू संस्कृति के लिए सभी को समर्पित होने का आह्वान किया। कार्यक्रम में वर्ष 2024 में 10वीं व 12वीं परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के अलावा काफी संख्या में अन्य लोग शामिल हुए।

स्वामी आगमानंद जी महाराज ने कहा कि शारस्वत, सत्य और सनातन हिंदू धर्म का उद्गम स्थल भारत है। यहां के ज्ञान, विज्ञान व प्रज्ञा की ख्याति काफी विश्व में फैली हुई है। आज की शिक्षा पद्धति की आलोचना करते हुए स्वामी आगमानंद ने कहा कि शिक्षा में नैतिकता नहीं है। हससे हमारी पहचान नष्ट होती है। उन्होंने कहा कि मनुष्य का जीवन राष्ट्र के लिए होना चाहिए। क्योंकि अपना देश भारत जागृत मातृ शक्ति है।

अध्यक्षता प्रो. गौरव कुमार ने की। सह प्रांत कार्यवाह बालमुकुंद गुप्ता, भागलपुर विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख हरविंद नारायण भारती, पवन कुमार गुप्त, उत्तम कुमार, नगर प्रचारक रिषभ, कुंदन बाबा आदि मौजूद रहे।