‘हिट एंड रन’ के नए कानून के विरोध में सोमवार को दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, पंजाब, महाराष्ट्र और गुजरात में बस-ट्रक के ड्राइवर हड़ताल पर रहे। इस कानून के विरोध में देशभर के संगठन तीन जनवरी को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे।
केंद्र सरकार द्वारा सड़क हादसों पर नियंत्रण करने के लिए ‘हिट एंड रन’ कानून में बदलाव किया जा रहा है। ड्राइवर इसका विरोध कर रहे हैं। इसके विरोध में दिल्ली में क्लस्टर बस सेवा पांच घंटे प्रभावित रही। वजीरपुर समेत अन्य डिपो से क्लस्टर बस चालकों ने विरोध किया। भारी संख्या में एकत्र चालकों ने बसों को चलाने से इनकार कर दिया। इससे काफी रूटों पर यात्रियों को समय पर बस न मिलने से परेशानी हुई। क्लस्टर बस चालकों ने कई रूटों पर डीटीसी की बसें भी नहीं चलने दीं।
उत्तर प्रदेश में हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला। फर्रुखाबाद में बिना किसी नोटिस फर्रुखाबाद डिपो से चलने वाली 104 बसों के ड्राइवर काम पर नहीं आए। बहराइच में बस अड्डा में चालकों ने बस खड़ा कर दिया।
भोपाल और इंदौर में चालकों ने काम बंद कर दिया। विरोध प्रदर्शन के कारण कुछ स्थानों पर जाम लग गया। कई शहरों में ईंधन आपूर्ति बाधित होने की आशंका के कारण पेट्रोल पंपों पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखी गईं।