Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

हिना खान को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, बोलीं- तीसरी स्टेज पर हूं, मैं सबकुछ करने को तैयार हूं

ByKumar Aditya

जून 29, 2024 #Hina Khan
hina khan scaled

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान के फैंस के लिए एक शॉकिंग खबर है. एक्ट्रेस को ब्रेस्ट कैंसर हुआ है. हिना खान का कैंसर स्टेज थ्री पर है और उनका इलाज शुरू हो गया है. एक्ट्रेस ने पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट किया है और फैंस से प्राइवेसी की रिक्वेस्ट की है.

हिना खान ने लिखा पोस्ट

हिना ने पोस्ट करके लिखा- ‘मैं सभी अफवाहों को एड्रेस करना चाहती हूं. मैं अपने फैंस और जो मुझसे प्यार करते हैं और केयर करते हैं उन्हें कुछ जरुरी न्यूज बताना चाहती हूं कि मुझे स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर हुआ है. इस चैलेंजिंग बीमारी के बावजूद मैं सभी को ये बताना चाहती हूं कि मैं ठीक कर रही हूं. मैं मजबूत, दृढ़ निश्चय और इस बीमारी से लड़ने के लिए तैयार हूं. मेरा इलाज शुरू हो गया है. मैं इससे लड़ने के लिए जो जरुरी है वो सबकुछ करने के लिए तैयार हूं.’

आगे हिना ने लिखा- ‘मैं अपने फैंस से इस समय में प्राइवेसी और रिस्पेक्ट की रिक्वेस्ट कर रही हूं. मैं आपके प्यार की सराहना करती हूं. इस निगेटिव जर्नी में आपके पर्सनल एक्सपीरियंस और सपोर्टिव सजेशन मेरे लिए पूरी दुनिया है. मेरी फैमिली और मैं पूरी तरह से पॉजिटिव हैं. हमें उम्मीद है कि मैं इससे बाहर निकलेंगे. मुझे उम्मीद है कि मैं इससे पूरी तरह से हेल्दी होकर निकलूंगी. कृपा आपका प्यार और दुआएं भेजें.’

हिना खान की जर्नी

हिना खान के करियर की बात करें तो एक्ट्रेस ने राजन शाही के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से जर्नी शुरू की थी. इस शो ने उन्हें खूब नेम-फेम दिया. सीरियल में वो अक्षरा के रोल में थीं. आज भी लोग उन्हें अक्षरा के नाम से जानते हैं. इस शो के बाद वो बिग बॉस में नजर आईं. बिग बॉस ने उनकी सीधी-सादी बहू वाली इमेज को पूरी तरह तोड़ दिया. यहां से हिना खान फैशन इंफ्लुएंसर भी बन गईं. लोग उनका फैशन फॉलो करने लगे.

हिना ने नागिन जैसा सुपरनैचुरल शो भी किया है. उन्होंने फिल्म हैक्ड से बॉलीवुड डेब्यू भी किया था. कुछ समय पहले उनकी शिंदा शिंदा नो पापा रिलीज हुई.