हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की तीन घटनाओं में लापता हुए 46 लोगों की तलाश का अभियान जारी है। आपदा प्रबंधन आंकडों के अनुसार शिमला जिले के समेज में 33 लोग गुम हुए हैं और उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम लाइव डिटेक्टिव उपकरण और स्निफर डॉग्स की मदद से खोज अभियान चला रही है। लापता लोगों का पता लगाने के लिए कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों में तलाशी अभियान जोरों पर है।
सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन समेत चार सौ से ज्यादा जवान फिलहाल तलाशी अभियान में लगे हुए हैं।
मंडी जिले के पधर क्षेत्र के तेरंग गांव में लापता लोगों की तलाश आज तीसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान दुर्घटनास्थल से एक शव बरामद किया गया और अब तक छह शव बरामद हो चुके हैं। वहीं, कुल्लू में नौ लोग लापता हुए हैं।
अपर मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने आज शिमला में कहा कि इस इस मॉनसून में राज्य को लगभग छह सौ 55 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।