मुजफ्फरपुर : शहर के दो मोहल्ले की तीन नाबालिग छात्राएं एक साथ रहस्मय ढंग से गायब हो गई हैं। तीनों ने घर पर चिट्ठी छोड़ी है, जिसमें लिखा है-हिमालय व लालगंज में भक्ति और तप करने जा रहे हैं। दुनिया की मोह-माया से मन ऊब गया था। तीन महीने के बाद 13 अगस्त को 11 बजे वापस लौट आयेंगे। इस बीच किसी ने भी खोजने का प्रयास किया तो जहर खरीद ली हूं, उसे खाकर जान दे दूंगी। सोमवार सुबह से गायब तीनों छात्राओं के परिजनों ने नगर थाने में शिकायत की है। परिजनों में हड़कंप है।
लापता हुई योगियामठ इलाके की एक छात्रा नौंवीं व दूसरी आठवीं की है, जबकि बालूघाट इलाके की छात्रा 10वीं में पढ़ती है।