प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो तुलसी द्वार से होकर गुजर रहा था। वहां अदिति अग्रवाल पहले से ही हैंडमेड पेपर पर पीएम मोदी की बनाई चित्र लेकर खड़ी थीं। वह काफी उत्साहित थीं।
इस पर जब पीएम की नजर पड़ी तो अपने वाहन से ही पूछा, क्या आपने यह पेंटिंग बनाई है? इस पर अदिति ने हां कहा। इसके बाद पीएम ने शाबाशी का ईशारा किया और अपने सुरक्षाकर्मियों से वह पेंटिंग मंगाई।
दशाश्वमेघ घाट के अदिति सनबीम कॉलेज फॉर वूमेन भगवानपुर में बीकॉम की छात्रा हैं। बचपन से ही पेंटिंग में रूचि रही है। वह तुलसी द्वार पर हस्तशिल्पी बिहारी लाल अग्रवाल, शुभी अग्रवाल व अन्य काष्ठ कला शिल्पियों के ग्रुप के साथ साथ खड़ी थी।