हैदराबाद ने राजस्थान को हराया, अब फाइनल में कोलकाता से होगा मुकाबला

20240524 233416

सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. 24 मई (शुक्रवार) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए क्वालिफायर-2 मैच में हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों से हरा दिया. मुकाबले में राजस्थान को जीत के लिए 176 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह सात विकेट पर 139 रन ही बना सकी. हैदराबाद की टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है. इससे पहले वह 2016 और 2018 सीजन के भी फाइनल में पहुंची थी. 2016 के सीजन में तो हैदराबाद चैम्पियन भी रही थी. अब फाइनल मुकाबले में 26 मई (रविवार) को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा. कोलकाता की टीम ने क्वालिफायर-1 में हैदराबाद को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

अभिषेक और शाहबाज ने गेंद से मचाई तबाही

मुकाबले टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान का स्कोर एक समय एक विकेट पर 65 रन था, मगर उसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर्स शाहबाज अहमद और अभिषेक शर्मा ने मिलकर बाजी पलट दी. शाहबाज ने यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और आर. अश्विन को आउट किया. वहीं अभिषेक ने संजू सैमसन और शिमरॉन हेटमायर के विकेट लिए. ध्रुव जुरेल ने जरूर 35 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाकर राजस्थान को मैच में वापस लेने का प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.

 

जुरेल अपनी नाबाद पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए. वहीं यशस्वी ने 4 चौके और तीन छक्के की मदद से 21 गेंदों पर 42 रन बनाए. शाहबाज ने चार ओवर्स में 23 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं अभिषेक ने चार ओवर्स में 24 रन खर्च करके दो सफलताएं हासिल की. टी. नटराजन और पैट कमिंस को भी एक-एक विकेट मिला.

राजस्थान रॉयल्स की पारी का स्कोरकार्ड: (139/7, 20 ओवर)

 

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन

टॉम कोहलर-कैडमोर 19 पैट कमिंस 1-24

यशस्वी जायसवाल 42 शाहबाज अहमद 2-65

संजू सैमसन 10 अभिषेक शर्मा 3-67

रियान पराग 6 शाहबाज अहमद 4-79

रविचंद्रन अश्विन 0 शाहबाज अहमद 5-79

शिमरॉन हेटमायर 4 अभिषेक शर्मा 6-92

रोवमैन पॉवेल 6 टी. नटराजन 7-124

हेनरिक क्लासेन ने जड़ा अर्धशतक

 

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 विकेट पर 175 रन बनाए. हैदराबाद के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें चार छक्के शामिल रहे. इसके अलावा राहुल त्रिपाठी ने 37 और ट्रेविस हेड ने 34 रनों की पारी खेली. राजस्थान रॉयल्स की ओर से ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए. वहीं आवेश खान को दो विकेट मिला.

 

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का स्कोरकार्ड: (175/9, 20 ओवर)

 

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन

अभिषेक शर्मा 12 ट्रेंट बोल्ट 1-13

राहुल त्रिपाठी 37 ट्रेंट बोल्ट 2-55

एडेन मार्करम 2 ट्रेंट बोल्ट 3-57

ट्रेविस हेड 34 संदीप शर्मा 4-99

नीतीश रेड्डी 5 आवेश खान 5-120

अब्दुल समद 0 आवेश खान 6-120

हेनरिक क्लासेन 50 संदीप शर्मा 7-163

शाहबाज अहमद 18 संदीप शर्मा 8-170

जयदेव उनादकट 5 रनआउट 9-175

इस मुकाबले के लिए राजस्थान रॉयल्स ने अपनी कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं किया. दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11 में साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की वापसी हुई. वहीं श्रीलंकाई स्पिनर विजयकांत वियासकांत इस मैच से बाहर रहे.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.