होली में घर आने के लिए यात्रियों को कंफर्म टिकट के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकांश ट्रेनों में सीट फुल है। वेटिंग रहने के कारण यात्रियों को टिकट नहीं मिल रहा है।
ट्रेन संख्या 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस में 12 मार्च को 225 से ज्यादा स्लीपर क्लास में वेटिंग है। पुरानी दिल्ली से भागलपुर आने वाली 15657 ब्रह्मपुत्र मेल में लंबी वेटिंग चल रही है। 15734/44 फरक्का एक्सप्रेस में 100 से ज्यादा वेटिंग चल रही है। हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस में 100 से ज्यादा वेटिंग, वंदे भारत एक्सप्रेस में 12 व 13 मार्च को वेटिंग, हावड़ा-गया एक्सप्रेस में 100 से ज्यादा वेटिंग, कविगुरु एक्सप्रेस में भी लंबी वेटिंग है। सूरत से आने वाली साप्ताहिक ट्रेन में 11 मार्च को 100 से ज्यादा वेटिंग, मुंबई से आने वाली साप्ताहिक 12336 एक्सप्रेस में 11 मार्च को लंबी वेटिंग है। दिल्ली से आने वाली साप्ताहिक तेजस राजधानी एक्सप्रेस में 12 मार्च को थर्ड एसी में 140 से ज्यादा वेटिंग है। 22406 गरीबरथ एक्सप्रेस में भी 12 मार्च को 350 वेटिंग है।
चार घंटे की देरी से पहुंची विक्रमशिला एक्सप्रेस
भागलपुर। दिल्ली से आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस मंगलवार को चार घंटे की देरी से पहुंची। सवा आठ बजे की बजाए ट्रेन दोपहर डेढ़ बजे आई। वहीं भागलपुर से खुलने वाली 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस की जनरल बोगियों में भीड़ थी। पैसेंजर (लोकल) ट्रेनों में भी मंगलवार को काफी भीड़ थी। जमालपुर-हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने के लिए मारामारी की स्थिति रही। ट्रेन में चढ़ने और उतरने के लिए यात्री धक्का-मुक्की कर रहे थे।