पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त रंग में नजर आ रही है और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम ने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बाद अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी वनडे सीरीज जीत ली है. एक तरफ टीम तो कमाल कर रही है लेकिन उसके सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक का प्रदर्शन लगातार बिगड़ता जा रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शफीक ने ‘डक’ की हैट्रिक लगा दी. यानि सीरीज के तीनों मुकाबलों में वो खाता खोले बिना आउट हो गए. इसके साथ ही शफीक ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज करवा दिया.
जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बारिश के कारण वक्त पर शुरू नहीं हो सका. फिर जब मैच शुरू हुआ भी तो सिर्फ 19 गेंदों के बाद दोबारा बारिश शुरू हो गई और मुकाबले को रोकना पड़ा. लेकिन इन 19 गेंदों के अंदर ही पाकिस्तान ने शफीक का विकेट गंवा दिया, जो लगातार तीसरे मैच में बुरी तरह फेल रहे. पारी की दूसरी गेंद पर बैटिंग के लिए आए शफीक को तुरंत ही साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने पवेलियन लौटा दिया. इस तरह शफीक अपनी पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए.
‘डक’ की हैट्रिक, बना दिया शर्मनाक रिकॉर्ड
ये इस सीरीज में पहला मौका नहीं था, जब शफीक खाता भी नहीं खोल सके. सीरीज के पहले मैच में वो 4 गेंद खेलकर खाता नहीं खोल पाए. फिर दूसरे वनडे में वो दो गेंद में ही 0 पर आउट होकर लौट गए. तीसरे वनडे में सिर्फ 1 गेंद के अंदर उनका खेल खत्म हो गया. इस तरह एक वनडे सीरीज के सभी मुकाबलों में 0 पर आउट होने वाले वो दुनिया के पहले ओपनर बन गए हैं. वहीं लगातार 3 वनडे में 0 पर आउट होने वाले सलमान बट के बाद दूसरे पाकिस्तानी ओपनर हैं. इतना ही नहीं, एक वनडे सीरीज के तीनों मैच में डक पर आउट होने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों मैच में 0 पर आउट हुए थे.
छोटे से करियर में इतनी बार 0 पर आउट
शफीक का 0 से बेहद खास नाता है. ये कोई पहली बार नहीं है, जब वो लगातार कई मैच में 0 पर आउट हुए हैं. इससे पहले वो लगातार 4 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अपना खाता नहीं खोल पाए थे. इतना ही नहीं, इस साल सिर्फ 21 इंटरनेशनल पारियों में ही वो 7 बार शून्य पर आउट हुए हैं, जो इस साल किसी भी टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज के लिए सबसे ज्यादा है. शफीक ने 2020 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था और 4 साल के करियर में उन्होंने अभी तक सिर्फ 49 मैच ही खेले हैं लेकिन इन 49 मैच में ही वो 14 बार ‘डक’ का शिकार हो चुके हैं.