BiharEducationTrending

1 फरवरी से बिहार इंटरमीटिएट परीक्षा, 1523 सेंटर पर होंगे एग्जाम, CS ने केके पाठक के साथ की समीक्षा बैठक

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का आयोजन 1 फरवरी से शुरू हो रहा है. परीक्षा प्रदेश के 1523 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है और 12 फरवरी तक यह परीक्षा चलेगी. परीक्षा को कदाचार मुक्त सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने सभी प्रमंडल के डीआईजी और कमिश्नर समेत सभी जिला के डीएम और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की. इस बैठक में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे।

इस मौके पर बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर लेने का प्रशासन को निर्देश दिया. वहीं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा के आयोजन से पूर्व इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित सभी समस्याओं को दूर कर लिया जाए. इसके साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि परीक्षाओं के संचालन के लिए शिक्षकों का रेंडमाइजेशन इस प्रकार से किया जाए ताकि परीक्षा केंद्र के अलावा अन्य विद्यालयों में पठन-पाठन बाधित न हो।

विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी और परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक को छोड़कर कोई भी प्रति नियुक्त कर्मी और पदाधिकारी मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएंगे. इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियो ग्राफर की व्यवस्था उपलब्ध होगी. उन्होंने निर्देशित किया कि परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षार्थी का परीक्षा भवन में प्रवेश कर लेना अनिवार्य होगा. देर से आने वाले परीक्षार्थी को उस बैठक की परीक्षा में किसी हाल में शामिल नहीं किया जाएगा।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी