Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में एडीबी की मदद से बनेंगी 10 बड़ी सड़कें; खर्च होंगे 5100 करोड़ रुपये

ByRajkumar Raju

दिसम्बर 3, 2023
road

बिहार में 10 सड़क परियोजनाओं के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इन सड़कों की डीपीआर लगभग बनकर तैयार हो गई है। अब पथ निर्माण विभाग जल्द ही एडीबी (एशियन विकास बैंक) को डीपीआर सौंपेगा। इसके बाद एडीबी से 51 सौ करोड़ (451 मिलियन अमेरिकन डॉलर) का कर्ज लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

गौरतलब है कि बीते दिनों बिहार दौरे पर आई एडीबी की टीम ने बिहार को कर्ज देने की सैद्धांतिक सहमति पहले ही दे दी है। बनने वाली सड़कें राजकीय उच्च पथ (स्टेट हाईवे) और एमडीआर (वृहद जिला सड़क) है। इन सड़कों को दो लेन किया जाएगा।

अधिकारियों के अनुसार, बीते दिनों एडीबी का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल बिहार दौरे पर आया था। टीम के कार्यकारी निदेशक समीर कुमार खरे के नेतृत्व में आए इस शिष्टमंडल ने बिहार सरकार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के साथ उच्चस्तरीय बैठक की थी।

उसी बैठक में राज्य की 10 सड़क परियोजनाओं पर काम करने की सहमति बनी थी। कुल 482 किलोमीटर सड़क परियोजनाओं के लिए 5153 करोड़ की आवश्यकता है। पथ विकास निगम के प्रस्ताव पर एडीबी के अधिकारियों ने सहमति जताई थी। साथ ही उन्हें कर्ज लेने के लिए औपचारिक प्रक्रिया शुरू करने का सुझाव भी दिया था।

इसी क्रम में पथ विकास निगम ने चयनित 10 सड़कों का डीपीआर बनाना शुरू कर दिया। अब इन सड़कों की डीपीआर अंतिम चरण में है। निगम जल्द ही एडीबी को सभी सड़कों की डीपीआर सौंप देगा। डीपीआर मिलते ही एडीबी की टीम फिर बिहार दौरे पर आएगी। उम्मीद है कि जनवरी तक एडीबी की टीम जब दुबारा आएगी तो उस समय इन सड़कों के निर्माण को लेकर समीक्षा की जाएगी।

इन सभी सड़कों के निर्माण के लिए फरवरी-मार्च तक ठेका जारी करने का लक्ष्य तय है। अगर मार्च-अप्रैल तक कर्ज मिलने की औपचारिक प्रक्रिया पूरी कर ली गई तो जुलाई-अगस्त तक पथ विकास निगम और एडीबी के बीच कर्ज को लेकर समझौता हो जाएगा। इसी क्रम में चयनित सड़कों के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

सड़क किमी लागत(करोड़ में)

बाणगंगा-जेठिया-गहलौर-बिंदौस 41.60 407.46

धौरिया-इंगलिश मोड़-असरगंज 58 595.78

गणपतगंज-पवराहा 53.50 644.04

मधुबनी-राजनगर-बाबूबरही-खुटौना 41.10 511.07

सीतामढ़ी-पुपरी-बेनीपट्टी 51.35 517.05

छपरा-मांझी-दरौली-गुठनी 71.60 684.22

आरा-एकौना-खैरा-सहार 32.30 322.35

इटरही-बक्सर-कुकुराहा-धर्मपुरा-समदा 80 792.50

जाले-घोघराचट्टी 31.70 449.56

हथौरी-औराई रोड पर पुल सह सड़क 21 228.99

कुल 482.15 5153.11


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading