झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बालरोग विभाग के एसएनसीयू वार्ड में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। दस नवजात बच्चों की मौत हो गई है। वार्ड के दरवाजे-खिड़की तोड़ कर 37 बच्चे बाहर निकाले गए हैं। पांच बच्चों के झुलसने की भी सूचना है। उनका इलाज मेडिकल कॉलेज के ही अन्य वार्डों में किया जा रहा है। एडीजी कानपुर आलोक सिंह ने दस बच्चों की मौत और 37 के रेस्क्यू की पुष्टि की है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में आग लगभग साढ़े दस बजे लगी। जब तक स्टाफ कुछ समझता आग तेज हो गई। वार्ड धुएं से भर गया और चीखपुकार मच गई। मेडिकल कॉलेज के फायर फाइटिंग सिस्टम से कोई मदद नहीं मिल सकी।
जब तक दमकल पहुंचतीं, दस बच्चे जिंदा जल गए। दरवाजे-खिड़की तोड़ कर 37 बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला गया है। उनका इलाज किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि झुलसने व धुआं भरने से इनमें ज्यादातर की हालत बेहद नाजुक है। ऐसे में मरने वाले बच्चों की संख्या दस से ज्यादा भी हो सकती है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य समेत अन्य डॉक्टरों से बात नहीं हो पा रही है। ज्यादातर के फोन बंद हैं।