Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नीतीश सरकार की पूर्व मंत्री से मांगी 10 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी

ByLuv Kush

अप्रैल 14, 2025
IMG 3444

रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई.

बीमा भारती से मांगी 10 लाख की रंगदारी : जब बीमा भारती ने फोन करने वाले व्यक्ति से पहचान पूछी तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दी. इस घटना की शिकायत बीमा भारती ने 12 अप्रैल को पटना के फुलवारी शरीफ थाने में दर्ज कराई है. पुलिस मोबाइल नंबर की जांच कर रही है.

भाई को भी फोन कर मांगी गई रंगदारी : धमकी देने वाले ने पहले बीमा भारती को फोन किया, फिर उनके छोटे भाई अशोक भारती को कॉल कर 10 लाख की रंगदारी मांगी. रंगदारी न देने पर दोनों को जान से मारने की धमकी दी गई.

रविवार सुबह दोबारा आया धमकी भरा कॉल : अशोक भारती ने बताया कि ”रविवार की सुबह फिर से 870xxxx745 नंबर से बीमा भारती के मोबाइल पर कॉल आया. इस बार भी गाली-गलौज की गई और हत्या की धमकी दी गई. इसकी जानकारी भी पुलिस को दी गई है.”

‘पति और बेटा जेल में..’ : फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारा पति और बेटा जेल में है, तुम्हें मारना कोई बड़ी बात नहीं है. यह बात सुनकर बीमा भारती और उनका परिवार काफी डरा हुआ है.

हत्या के आरोप में दोनों जेल में बंद : पूर्व मंत्री बीमा भारती के बेटे राजा ने पूर्णिया के भवानीपुर के व्यवसायी गोपाल यादुका मर्डर केस में 7 मार्च को कोर्ट में सरेंडर किया था. इससे पहले 2 जून 2024 को उसका नाम सामने आया था. राजा फरार था. इस मामले में बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने 5 अगस्त 2024 को सरेंडर किया था और वे अभी केंद्रीय कारा पूर्णिया में बंद हैं.

अब नेता भी अपराधियों के निशाने पर : घटना के बाद यह साफ हो रहा है कि अब अपराधी नेताओं को भी टारगेट बनाकर रंगदारी मांगने लगे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *