गाजियाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चोरी करने वाले गैंग के 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। गैंग टावर से कीमती डिवाइस चुराता था और उन्हें मद्रास के रास्ते चीन में बेचता था।
एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद के मुताबिक पकड़े गए आरोपी कन्हैया, रवि, कपिल, करण, कोमल, वसीम, आसिफ, शहबाज, इजराइल और शाहरुख हैं। सभी आरोपी ग्रेटर नोएडा में जेवर और गाजियाबाद में मुरादनगर क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनसे जियो और एयरटेल कंपनी के 5 रेडियो रिसीवर यूनिट, 8 बैटरियां, सेल कवर, लोहे के कवर और चोरी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद हुए हैं।
इजराइल, कन्हैया, रवि, करण, कोमल और कपिल मोबाइल टावर कंपनियों में टैक्नीशियन का काम करते हैं। वो पहले ऐसा मोबाइल टावर चुनते हैं, जहां सुरक्षा कम रहती है। इसके बाद पूरा गैंग वहां धावा बोलता है और कीमती उपकरण चुरा लेता है। ये उपकरण आसिफ, वसीम और शहबाज कबाड़ी को कम दाम पर बेच दिए जाते हैं।
ये कबाड़ी चोरी का सामान थोड़ा ज्यादा रेट पर दिल्ली के मुस्तफाबाद में दूसरे कबाड़ियों को बेच देते हैं। दिल्ली से इस सामान को मद्रास पहुंचाया जाता है, जहां से इसे चीन में बेच दिया जाता है। पुलिस के मुताबिक, ज्यादातर मोबाइल टावरों में चीन के उपकरण ही प्रयुक्त होते हैं। इसलिए ये उपकरण पुन: चीन में महंगे दाम पर बेच दिए जाते हैं। पुलिस को इस गैंग के कई और लोगों की जानकारी हुई है, उन्हें भी गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।