Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

चाइना मार्केट में लगी भीषण आग में 10 दुकानें जलकर खाक, बिजली के खंभे से फैली आग

ByLuv Kush

नवम्बर 16, 2024
IMG 7110 jpeg

बिहार के नालंदा के रामचंद्रपुर मोहल्ला स्थित चाइना बाजार में भीषण आग लग गई है। इस आगजनी में 10 मोबाइल दुकानें जलकर खाक हो गईं हैं। आगलगी की घटना में लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका है। घटना की सूचना मिलने पर 14 दमकल गाड़ियां ने मौके पर पहुंचकर 25-30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। आगलगी की घटना से पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई।

वहीं, इस घटना के संबंध में लोगों द्वारा आशंका जाहिर की जा रही है कि आग पहले बिजली के खंभे में लगे बॉक्स में लगी। उसके बाद यही चिंगारी धीरे-धीरे पूरे चाइना बाजार को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं, सुबह सैर पर निकले लोगों दुकानों से धुंआ निकलता देखा,  जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

गनीमत रही कि समय रहते दमकल कर्मियों ने सूचना पाकर आग पर काबू पा लिया। नहीं तो कई और दुकानों के साथ बैंक और फाइनेंस कंपनी की शाखा को भी अपनी चपेट में ले सकता था। ऐसी आशंका जताई है जा रही है कि अगलगी में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है क्योंकि इस बाजार में महंगे मोबाइल पार्ट्स एवं मोबाइल की दुकान थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *