Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में 10 हजार 225 शिक्षकों का तबादला, देखिये पूरी लिस्ट..

ByLuv Kush

मार्च 24, 2025
Teacher

शिक्षा विभाग के सचिव की अध्यक्षता में शिक्षकों के अंतर जिला स्थानान्तरण के लिए 24 मार्च को विभागीय स्थापना समिति की बैठक हुई। जिसमें शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव के अलावे प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा की निदेशक साहिला, प्राथमिक शिक्षा के उप निदेशक संजय कुमार चौधरी, माध्यमिक शिक्षाक के उप निदेशक अब्दुस सलाम अंसारी मौजूद थे। इस बैठक में शिक्षकों के तबादले से जुड़े मामले पर चर्चा हुई।

आज की बैठक में 10 हजार 225 शिक्षकों के अंतर जिला स्थानान्तरण से संबंधित अभ्यावेदनों का निस्तारण किया गया। समिति ने 10 हजार 225 अंतर जिला आवेदनों पर विचार करते हुए सभी को ऐच्छिक जिला आवंटित कर दिया। सभी शिक्षकों का तबादला उनके द्वारा ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर दिये गये घोषणा पत्र के आलोक में किया गया है। स्थानान्तरित शिक्षकों को दो शपथ पत्र ई- शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है जो कि अनिवार्य रूप से भरना है। यदि वो घोषणा पत्र में किसी भी प्रकार की गलत सूचना देते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षा विभाग की बैठक में यह बताया गया कि विशेष समस्याओं से ग्रसित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के तबादले को लेकर ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर दिनांक 1 दिसंबर 24 से लेकर 15 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन मांगा गया था। एक लाख 90 हजार शिक्षकों ने तबादले के लिए आवेदन दिया था। 51 हजार 284 शिक्षकों ने अंतर जिला स्थानान्तरण के लिए आवेदन दिये थे। आवेदनों की स्क्रुटनी के लिए मुख्यालय स्तर के पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी।

प्रथम चरण में विभिन्न कोटी के असाध्य रोग से ग्रसित शिक्षकों के स्थानांतरण आवेदन पर विचार किया गया है। इसके तहत 10 जनवरी 2025 को 47 नियमित शिक्षकों के आवेदन का निस्तारण किया गया। जिसके बाद 25 फरवरी 2025 को बिहार लोक सेवा आयोग (TRE-1 & TRE-2) से नियुक्त असाध्य रोग से ग्रसित 260 शिक्षकों के आवेदन का निस्तारण किया गया।

 

NewsDeatilsbd5b78c9082e45d0b99ae2eed8d182f2190

 

NewsDeatilsb0cc50e2eccf47f9b0393551d1af3419191

 

NewsDeatils78813d0a2a87476c87e00bfbbbc0dd56192NewsDeatils73ab2fb47f264a03af3d9d46fd8fca01193NewsDeatilse23bf6905f414b1a81536811609d99bb194NewsDeatils3eed3dc0493d4e68b87d1fc3e25d542e195NewsDeatilsa6358e71b2364136b28a9295d73f2127196NewsDeatils95d75f2d6afa4b17ab63ec5ca0f5cd95197

 

NewsDeatilscba78d6672384261a0a383538fe4527d198

 

NewsDeatils47953e3921c045b8bb35ab3522fa5480199

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *