दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई इंतजाम किए जाएंगे. स्कूलों में दस हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इसके अलावा सुरक्षा कर्मी भी नियुक्त किए जाएंगे. इस संबंध में नवंबर के अंत में निगम की होने वाली सदन की बैठक में प्रस्ताव लाया जा रहा है. निगम के अनुसार, 1500 से अधिक स्कूलों में 10 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है.
इसके साथ ही, स्कूलों और निगम के कार्यालयों के लिए 2900 से अधिक सुरक्षा गार्ड को नियुक्त किया जाएगा. इसके लिए बाहरी एजेंसी से सेवाएं प्राप्त करने की योजना है. इधर पोर्टल पर विषय मैपिंग में गड़बड़ी से विद्यार्थी परेशान डीयू के 300 से अधिक विद्यार्थियों ने समर्थ पोर्टल पर परास्नातक के परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाने के कारण परीक्षा शाखा से शिकायत की है.
विद्यार्थियों का कहना है, उन्हें अपने परीक्षा फॉर्म भरने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. यह दिक्कत विषय मैपिंग न होने के कारण आ रही है. इस पर जीजस एंड मेरी कॉलेज की शिक्षिका माया जॉन ने डीयू कुलपति को पत्र लिखा है उनका कहना है, छात्र समर्थ पोर्टल पर अपने परीक्षा फॉर्म भरने में सक्षम होने के लिए विभिन्न संबंधित कार्यालयों से मदद मांगने के लिए अक्टूबर से दर-दर भटक रहे हैं पर कोई हल नहीं निकल रहा. विभिन्न विभागों के कार्यालयों के बीच समन्वय की कमी के कारण यह समस्या आई है.