भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को जमुई आ रहे हैं। यहां बल्लोपुर में उनकी सभा होगी। इस दौरान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इस सभा में भाग लेने के लिए भागलपुर से भी कार्यकर्ता जायेंगे। इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है।
तिलकामांझी स्थित एक विवाह भवन में मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में एमएलसी डॉ. एनके यादव ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडी की जयंती पर प्रधानमंत्री जमुई पहुंचे रहे हैं। यहां आदिवासी संस्कृति की झलक दिखेगी। बिहार के लिए यह दिन गौरव का होगा। जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि भागलपुर समेत 12 जिलों से भाजपा कार्यकर्ता जमुई पहुंचेंगे। भागलपुर से 10 हजार कार्यकर्ता जमुई जायेंगे। भाजपा नेता पवन मिश्रा ने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जमुई में ऐतिहासिक सभा होगी। यह आदिवासी समाज के लिए गौरव की बात है। चंदन ठाकुर ने कहा कि इसमें भाजयुमो के कई कार्यकर्ता सभा में मौजूद रहेंगे। मौके पर विनोद सिन्हा, अमरदीप साह आदि मौजूद थे।