छठ मनाने पूर्वी चंपारण जा रहे 10 मजदूरों को कार ने रौंदा,दो की मौत

20241104 095657

गोपालगंज । महम्मदपुर थाने के गोपालपुर गांव के समीप एनएच 27 पर रविवार की अहले सुबह करीब चार बजे एक कार से कुचल कर छठ महापर्व में घर जा रहे दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि, हादसे में आठ मजदूर जख्मी हो गए। मृतकों में पूर्वी चंपारण जिले के बिजधारी थाना क्षेत्र के सुंदरापुर मलाही टोला गांव के देवीलाल का 19 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार व डुमरियाघाट थाने के पकड़ी गांव के स्व. शैलेश सहनी का पुत्र विरंजन कुमार शामिल हैं। वहीं, पूर्वी चंपारण के ही विभिन्न गांवों के बबलू कुमार, संजय दास, दीपक कुमार राय, सरोज कुमार, मंटू कुमार, विद्या कुमार, सुदर्शन राम व राजीव राय घायल हो गए।

इन्हें इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। घटनास्थल के बगल के पेट्रोल पंप के संचालक चंदन पाण्डेय और कर्मियों ने बताया कि सभी मजदूर ट्रक से दिल्ली से पूर्वी चंपारण जा रहे थे। सीएनजी से संचालित ट्रक का ईंधन खत्म होने के बाद मजदूर उसे धक्का देकर पेट्रोल पंप पर ले जा रहे थे। इस दौरान उत्तर प्रदेश से सीतामढ़ी जा रही एक कार ने सड़क पर ट्रक को धक्का दे रहे मजदूरों को रौंद दिया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.