Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सोने की खदान में फंसे 100 मजदूरों की मौत

ByKumar Aditya

जनवरी 15, 2025
20250115 102629

जोहानिसबर्ग, एजेंसी। दक्षिण अफ्रीका में सोने की खदान में अवैध रूप से खनन का काम कर रहे 100 श्रमिकों की मौत हो गई। बचावकर्मी अब तक 18 शव बाहर निकाल चुके हैं और 26 लोगों को जीवित बचाया गया है। मंगलवार को भी बचाव अभियान जारी रहा।

मजदूर करीब चार महीने पहले खदान में बहुत अधिक गहराई में फंसे थे। अवैध रूप से सोना निकालने का काम करने वाले लोगों ने मजदूरों के फंसे होने की बात छिपाए रखी। माइनिंग अफेक्टेड कम्युनिटीज यूनाइटेड इन एक्शन ग्रुप के प्रवक्ता सबेलो मंगुनी ने बताया कि शुक्रवार को बचाए गए कुछ खनिकों के पास मिले मोबाइल फोन में दो वीडियो थे, जिनमें प्लास्टिक में लिपटे काफी शव जमीन के नीचे पड़े दिख रहे थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *