105 वर्षीय बुजुर्ग की शवयात्रा में बजा रहा था डीजे, करंट से चली गई 23 साल के युवा की जान
यूपी के हापुड़ जिले में 105 साल के बुजुर्ग की शवयात्रा निकल रही थी। इस दौरान भीड़ में शामिल 23 साल के नौजवान की करंट लगने से जान चली गई। वारदात होते ही अफरातफरी मच गई। यह घटना थाना बहादुरगढ़ एरिया में गत रविवार को हुई। युवक की मौत के बाद पूरे इलाके में माहौल गमगीन हो गया।
जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ के गांव सलारपुर निवासी मुनको देवी (105) का निधन हो गया था। रविवार को उनकी शवयात्रा डीजे के साथ धूमधाम से निकाली जा रही थी। सभी ब्रजघाट जा रहे थे। गांव के बाहर पहुंचने पर डीजे वाली गाड़ी ऊपर से गुजर रही 33 हजार केवीए की बिजली की लाइन की चपेट में आ गई।
ग्रामीणों में मचा हड़कंप
इससे डीजे ऑपरेटर और उसके बगल में बैठे गांव कन्नौर निवासी आकाश (23) नीचे गिर गए। दोनों को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां आकाश को मृत घोषित कर दिया गया। घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.