Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

10वें भागलपुर रंग महोत्सव का हुआ आगाज

ByKumar Aditya

नवम्बर 5, 2023 #Bhagalpur Rang Mahotsav
Screenshot 20231105 133729 WhatsApp

10वें भागलपुर रंग महोत्सव का हुआ आगाज, दिल्ली गुजरात छत्तीसगढ़ के साथ साथ कई राज्यों से कलाकार पहुंचे भागलपुर, दिखाए अपनी प्रतिभा का जौहर

अखिल भारतीय लघु नाटक नुक्कड़ नाटक लोक नृत्य शास्त्रीय नृत्य एवं रंग जुलूस का आयोजन

भागलपुर रंग ग्राम जान सांस्कृतिक मंच की ओर से दसवें भागलपुर रंग महोत्सव का रंगारंग आगाज कला केंद्र परिसर में हो गया। यह महोत्सव तीन दिनों तक आयोजित की जाएगीी। जिसमें देश के कई राज्यों से कलाकार भागलपुर पहुंचकर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैंं।

Screenshot 20231105 133658 WhatsApp

गुजरात दिल्ली छत्तीसगढ़ के अलावे कई राज्यों से कलाकार भागलपुर पहुंचे हैं। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय बहुभाषीय लघु नाटक नुक्कड़ नाटक लोक नृत्य शास्त्रीय नृत्य एवं रंगजुलूस का आयोजन किया जा रहा है। कलाकार एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देते दिख रहे हैं। इस कार्यक्रम का विधिवत्त उद्घाटन बिहार राज्य बाल श्रम आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु, मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल, डिप्टी मेयर डॉक्टर सलाउद्दीन अहसन के अलावे शहर के कई गणमान्य लोगों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।

Screenshot 20231105 133643 WhatsApp

कार्यक्रम की शुरुआत में भागलपुर अंग जनपद की बिहुला विषहरी व पूरे बिहार की झांकियां नृत्य के माध्यम से परोसा गया वहीं बरियारपुर की टीम ने हास्य नाटक यह कैसा इंसाफ दिल्ली के कलाकारों ने गोरखधंधा से दर्शकों को खूब हसाया वहीं पटना की टीम ने कथा एक सराय का भी मंचन किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *