जयपुर। जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भांकरोटा के पास शुक्रवार सुबह एलपीजी टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके बाद तेज विस्फोट के साथ लगी भयानक आग ने 40 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में 11 लोग जिंदा जल गए, जबकि 35 लोग झुलस गए।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बताया कि घायलों में से करीब आधे की हालत बेहद गंभीर है। अधिकारियों ने बताया कि हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ। जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि एलपीजी टैंकर से ट्रक के टकराने से टैंकर के पीछे का नोजल टूट गया और गैस लीक हो गई और जोरदार धमाका हुआ, जिससे टैंकर के पीछे के वाहनों में आग लग गई। दूसरी ओर से आ रहे वाहन भी चपेट में आ गए।