नालंदा में दिनदहाड़े बैंक से 11 लाख की हुई लूट, बदमाशों ने कर्मियों को बंधक बनाकर दिया घटना को अंजाम

GridArt 20230703 191724131

नालंदा में नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मियों को बंधक बनाकर 11.30 लाख रुपए लूट लिये. घटना नगरनौसा थाना क्षेत्र के महमदपुर रामघाट स्थित शाखा की है. घटना की सूचना पाकर वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि लंच के बाद बैंक का काम शुरू हुआ था. उस वक्त बैंक में तीन ग्राहक ही थे. इनमें एक महिला और दो पुरुष थे. तभी दो बाइक पर करीब 6 से 7 लोग आए. वे सामान्य ग्राहक की तरह थे. बैंक में मौजूद कर्मियों ने काम के बारे में जब उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि एटीएम कार्ड के लिए आए हैं. जब तक बैंक कर्मियों को कुछ शक होता उनलोगों ने हथियार निकाल लिया. सभी को बंधक बना लिया।

अपराधियों ने बंधक बनाये गये बैंक कर्मियों से पैसे की मांग की. जब बैंक कर्मियों ने विरोध किया तो अपराधियों ने उनके साथ मारपीट की. फिर बैंक में जमा करीब 11.30 लाख की लूट की और फायरिंग करते हुए भाग गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.