बिहार : राज्य सरकार ने पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) स्तर के 11 पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है। पटना में अमित कुमार एवं नालंदा में खुर्शीद आलम नये यातायात डीएसपी बनाए गए है। गुरुवार को गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की। विभाग के अनुसार चार अनुमंडलों में नए डीएसपी की तैनाती की गयी है।
इनमें सीआईडी के डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह को भोजपुर के पीरो का डीएसपी, बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर के डीएसपी अमित कुमार को इमामगंज, नालंदा के यातायात डीएसपी सुनील कुमार सिंह को राजगीर, नालंदा तथा राजगीर के डीएसपी प्रदीप कुमार को मोहनिया का डीएसपी बनाया गया है।
पीरो के डीएसपी राहुल सिंह को एसटीएफ में डीएसपी,मुख्यालय में पदस्थापना की प्रतीक्षा में रहे फिरोज आलम को ईआरएसएस का डीएसपी बनाया गया है। वहीं, मोहनिया के डीएसपी दिलीप कुमार को बी-सैप-16 में डीएसपी, सीआईडी के डीएसपी रविप्रकाश सिंह को गया के डीएसपी, विधि-व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गयी है।
पुलिस उपाधीक्षक पद पर उच्चतर प्रभार प्राप्त वीरेंद्र महतो को विशेष निगरानी ईकाई, पटना में तैनात किया गया है।