नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुम्भ जाने के लिए उमड़ी भीड़ के बीच शनिवार की रात मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। 15 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में बिहार के 11 लोग शामिल हैं। इनमें समस्तीपुर-नवादा के दो-दो, बक्सर, सारण, पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी और मोतिहारी के एक-एक हैं। हालांकि, बिहार सरकार ने राज्य के आठ लोगों के मरने की पुष्टि है।
रविवार को परिजनों के अनुरोध पर राज्य सरकार ने सात मृतकों के पार्थिव शरीर को बिहार लाने का इंतजाम किया। एक का अंतिम संस्कार दिल्ली में ही हुआ। उधर, इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों और घायलों को रेलवे की ओर से रविवार को मुआवजा दे दिया गया।
रेल मंत्रालय ने हादसे की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जिसने काम भी शुरू कर दिया है। रेलवे की ओर से मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है। साथ ही गंभीर रूप से घायल तीन को ढाई-ढाई लाख जबकि सामान्य रूप से घायल 12 लोगों को एक लाख रुपये दिए गए हैं। इधर, जांच समिति के सदस्य पीसीसीएम नरसिंह देव एवं सीसीएससी पंकज गंगवार ने रविवार दोपहर स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने के निर्देश दिए ।