पटना। प्रदेश में शनिवार शाम से रविवार देर शाम तक बाढ़ के पानी में डूबने से 11 लोगों की मौत हो गई। बाढ़ के पानी में डूबने से भागलपुर में दो, जबकि लखीसराय और खगड़िया में एक-एक की मौत हुई। वहीं बेगूसराय शाम्हो में बाढ़ में डूबने से छह साल की बच्ची की जान चली गई। पीरपैंती और शाहकुंड में भी डूबने से दो लोगों की मौत हो गई।
भागलपुर में बाढ़ के पानी में डूबने से शाहकुंड और पीरपैंती में दो लोगों की मौत हुई। शाहकुंड के बेलथू में कल्पना कुमारी (11 वर्ष) फिसलकर बाढ़ के पानी में गिर गई और उसकी मौत हो गई। वहीं पीरपैंती के बाखरपुर तिलकधारी टोला दियारा में तेज धार में एक 26 वर्षीय युवक पुष्पेंद्र बह गया। वहीं लखसीराय में रविवार को सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर सुरजीचक पथ में मछेरवा पुल के नजदीक बलवातरी में बाढ़ के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। खगड़िया में सोनमनखी कोसी नदी किनारे रविवार को शौच दौरान पांव फिसलने से एक बालक की डूबकर मौत हो गई।
दूसरी ओर गया के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के चोवार गांव में पोखर में डूबने से 11 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र में नहर में डूबने से एक बुजुर्ग लपता हो गए। उधर, सीवान के गंगपुर सिसवन के महादेव सिंह छठ घाट पर स्नान करने के दौरान एक वृद्ध पानी के तेज बहाव में बह गए। उधर पश्चिम चंपारण के तीन बच्चों सहित पांच लोग डूब गए थे लेकिन उनकी जान बचा ली गयी।
बगहा के शास्त्री नगर के वार्ड 15 में रविवार को लकड़ी चुनने के दौरान दो बच्चों के साथ एक महिला गंडक नदी में डूबने लगी। उन्हें बचाने के लिए संतरा खातून (35) व नीतू कुमारी (14) ने नदी में छलांग लगा दी। दोनों ने मिलकर तीनों को निकाला लेकिन खुद भी डूबने लगीं। उन्हें डूबते देख पास मौजूद लोगों ने दोनों को नदी से सुरक्षित निकाल लिया।