छपरा: बिहार के सारण जिले में बालू माफियाओं से मिलीभगत के आरोप में दो पुलिस अवर निरीक्षक समेत 11 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने गुरुवार को बताया कि सोनपुर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक रामानंदन सिंह, राकेश रंजन झा, हवलदार मोहम्मद जुबैर खान, सदानंदन गुप्ता, सिपाही विकास कुमार,संजय सहनी,राणा सिंह, उपेन्द्र सिंह, भोला पासवान, चन्द्रशेखर ठाकुर एवं परमानंद कुमार के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई कि ये सभी बालू माफिया को संरक्षण दे रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सूचना के आधार पर उनके निर्देश पर सोनपुर थाना प्रभारी के द्वारा मामले की जांच कर उन्हें भेजे गए प्रतिवेदन में सत्यता प्रमाणित होने पर उनके द्वारा उपरोक्त सभी को निलंबित करने के साथ लाइन हाजिर कर उनसे कारण पृच्छा की गई है।